मुख्यमंत्री व पूर्व सीएम का फूंका पुतला अतिपिछड़ा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं देने की घोषणा पर जताया विरोध औरंगाबाद (नगर) भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला रमेश चौक पर फूंका. इसके पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष मधेश्वर सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से पुतला के साथ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए ा और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रमेश चौक पहुंच कर पुतला फूंका. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार में अतिपिछड़ों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित किया गया है. इंटर पास छात्र-छात्राओं में सिर्फ अल्पसंख्यक व पिछड़े के बच्चों को प्रथम श्रेणी लाने पर 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है, जो गलत है.अतिपिछड़ा को इस लाभ से वंचित रखा गया है. इसे पार्टी कभी बरदाश्त नहीं करेगी. यदि अतिपिछड़ों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति राशि नहीं दी गयी तो उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. पुतलादहन में तीर्थ नारायण वैश्य, ललेंद्र शर्मा, अनिल मालाकार, राकेश कुमार देवता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-14) परिचय-पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री व पूर्व सीएम का फूंका पुतला अतिपिछड़ा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं देने की घोषणा पर जताया विरोध औरंगाबाद (नगर) भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला रमेश चौक पर फूंका. इसके पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष मधेश्वर सिंह चंद्रवंशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement