गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम (फोटो नंबर- 23,)परिचय-कंबल वितरण करते थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज

दाउदनगर (अनुमंडल)राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भखरूआ मोड़ पर एक समारोह आयोजित कर 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने भी पहुंच कर इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

दाउदनगर (अनुमंडल)राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भखरूआ मोड़ पर एक समारोह आयोजित कर 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने भी पहुंच कर इस कार्यक्रम की सराहना की. इस मौके पर उपस्थित गरीबों को युवा राजद द्वारा भोजन भी कराया गया. राजद नेताओं ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा करना पुण्य का काम है. हम सबों को आगे आकर गरीबों व पीडि़तों की सेवा करनी चाहिए. अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और गरीब तबका किसी तरह ठंड को झेलने के लिए विवश है. ऐसी परिस्थिति में हमारा कर्तव्य बनता है कि आगे आकर गरीबों व असहायों की सेवा करे और उनकी हर संभव मदद करें. इस मौके पर राजद नेता पिंटू कुमार, प्रकाश कुमार, ब्रज किशोर मंडल, सुजीत कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version