शिक्षा से खुलते विकास के दरवाजे : प्रमोद
दाउदनगर (अनुमंडल): दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव स्थित गुरुकुल एकेडमी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन करते हुए राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है. इससे विकास के सारे दरवाजे खुल जाते हैं. राज्य सरकार शिक्षा के विकास के प्रति पूरी […]
दाउदनगर (अनुमंडल): दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव स्थित गुरुकुल एकेडमी कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन करते हुए राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है. इससे विकास के सारे दरवाजे खुल जाते हैं.
राज्य सरकार शिक्षा के विकास के प्रति पूरी तरह गंभीर है. आज शैक्षणिक स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है. बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है. सभी पंचायतों में हाइस्कूल खोला जा रहा है. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैं विधायक न होते हुए भी इस क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित हूं. चौरी गांव में मेरे प्रयास से ही हाइस्कूल खुला, सड़क बनायी गयी.
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मेरे प्रयास से सड़क, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं पहुंचायी जा रही है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे दिखाई पड़ने पर उनके अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें. अक्षर आंचल केंद्रों पर निरक्षर महिलाओं को पहुंचने के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर लॉटरी के माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा के लिए 10 बच्चों का चयन किया गया. चयनित बच्चों को विद्यालय द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जबकि 10 बच्चों का चयन अर्ध नि:शुल्क शिक्षा के लिए किया गया. इस मौके पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामानंद चंद्रवंशी, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह, विजय पासवान, पैक्स अध्यक्ष नवलेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि डॉ राजकुमार सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने संस्था के कार्यो की सराहना की. अनिल कुमार की अध्यक्षता व प्राचार्य जितेंद्र कुमार की देखरेख में इस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.