विवादों में घिरा सड़कों का शिलान्यास
औरंगाबाद कार्यालय: रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कमात गांव में नौ जनवरी को जिला प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के दो सड़कों का शिलान्यास किये जाने की खबर मीडिया में आते ही इस पर विवाद व विरोध का स्वर सुनाई देने लगा. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के सिंह कोठी स्थित सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय […]
औरंगाबाद कार्यालय: रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कमात गांव में नौ जनवरी को जिला प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के दो सड़कों का शिलान्यास किये जाने की खबर मीडिया में आते ही इस पर विवाद व विरोध का स्वर सुनाई देने लगा. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के सिंह कोठी स्थित सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन दो सड़कों का शिलान्यास प्रभारी मंत्री करने वाले हैं वे पीएमजीवाइ योजना की हैं.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चयन प्रक्रिया में भी विधायक या राज्य सरकार के कोई मंत्री कहीं से नहीं आते हैं. इस योजना के लिए भारत सरकार ने जो नियमावली बनायी है, उसमें स्पष्ट उल्लेख है कि शिलान्यास या उद्घाटन कर्ता विधायक या कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकते, केवल इनकी उपस्थिति रहेगी. उद्घाटन या शिलान्यास सांसद ही कर सकते हैं.
.तो करेंगे विरोध. उन्होंने कहा है कि इस नियम के विपरीत अगर कोई भी इस योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करते हैं तो भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा सांसद उसका विरोध करेंगे. क्योंकि, विधायक द्वारा अनुशंसित किसी भी योजना का सांसद ने कभी भी शिलान्यास या उद्घाटन करने का श्रेय नहीं लिया है. हम लोग इसका विरोध करेंगे.
सांसद कार्यालय प्रतिनिधि द्वारा जारी किये गये बयान के बाद पीएमजीवाइ सड़क योजना के नियम व प्रावधानों की जानकारी के लिए जब ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता (आरइओ) जयमंगल रविदास से जानकारी ली तो इनका कहना था कि इस योजना में स्पष्ट गाइड लाइन है कि क्षेत्रीय सांसद द्वारा इसका शिलान्यास या उद्घाटन किया जायेगा. उस क्षेत्र के विधायक या पार्षद केवल उपस्थित रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का मामला पहले भी उठा था. 29 दिसंबर को जिला पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में हमने जवाब लिखा है, जिसमें इन बातों का उल्लेख किया है.