मंदिर विकास समिति ने की बैठक

गोह (औरंगाबाद). मां सिंहवाहिनी मंदिर विकास समिति की एक बैठक अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह रामजी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों ने काराकाट सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने मां सिंहवाहिनी मंदिर को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड को शामिल करने के लिए पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 5:02 PM

गोह (औरंगाबाद). मां सिंहवाहिनी मंदिर विकास समिति की एक बैठक अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह रामजी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों ने काराकाट सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने मां सिंहवाहिनी मंदिर को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड को शामिल करने के लिए पत्र भेजा है जो सराहनीय है. सांसद द्वारा इसे यात्रियों के रहने के लिए अतिथि भवन बनाने में भी सहयोग करने की बातें कहीं है. उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि 108 शक्तिपीठ में 20वां स्थान इस पीठ है, जिसका मंदिर भव्य बनाने के लिए निर्णय लिया गया. इसके लिए आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर भिक्षाटन कार्य किया जायेगा. इस भिक्षाटन से हुए धन संग्रह से भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. वक्ताओं ने भक्तों से सहयोग करने की अपील की. बैठक में भुरूकुंडा पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुनारिक यादव, नवीन सिंह, सोनू, राजेंद्र प्रसाद, विष्णु तिवारी व सुनील कुमार विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version