नल के खुले रहने से लोग परेशान

दाउदनगर(औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी गयी पाइप सिरदर्द साबित हो रही है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि लंबे अरसे के बाद जलमीनार से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है.आम लोगों की सुविधा के लिए जहां-तहां नल लगाये गये हैं. पाइप में लिकेज होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 5:02 PM

दाउदनगर(औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी गयी पाइप सिरदर्द साबित हो रही है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि लंबे अरसे के बाद जलमीनार से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है.आम लोगों की सुविधा के लिए जहां-तहां नल लगाये गये हैं. पाइप में लिकेज होने के कारण पानी जहां-तहां निकलता रहता है. सबसे बड़ी समस्या नल खुले रहने से है. नल में टेप नहीं लगे रहने के कारण पानी बराबर निकलता रहता है. इससे गलियों में आना जाना मुश्किल हो जाता है. पाइप के लिकेज से पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि लिकेज की मरम्मत करने की आवश्यकता है व नल में टेप लगाने की जरूरत है. क्योंकि, ग्रामीण लगातार पानी निकलते रहने से काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version