मुआवजा नहीं मिलने से पीडि़त परेशान
दाउदनगर (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड के पहरपुरा गांव मंे पिछले सप्ताह अगलगी पीडि़त परिवारों को अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है. पिछले सप्ताह भगवान साव,राजेंद्र साव व गुलाब साव के खलिहान में आग लग जाने के कारण धान की फसल बरबाद हो गयी थी. भगवान साव ने बताया कि 12 बीघा धान के बोझे खलिहान […]
दाउदनगर (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड के पहरपुरा गांव मंे पिछले सप्ताह अगलगी पीडि़त परिवारों को अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है. पिछले सप्ताह भगवान साव,राजेंद्र साव व गुलाब साव के खलिहान में आग लग जाने के कारण धान की फसल बरबाद हो गयी थी. भगवान साव ने बताया कि 12 बीघा धान के बोझे खलिहान में रखे थे. उसकी कीमत लाखों रुपये होती, वह जल कर खाक हो गया. इसकी सूचना पाने पर हसपुरा प्रखंड मुख्यालय से अंचल अधिकारी सहित कई पदाधिकारी आये थे तथा मुआवजा देने का आश्वासन भी दिये थे. लेकिन अभी तक सिर्फ स्थानीय मुखिया द्वारा चावल मिला है. अंचल कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जा रही है. पूर्व सरपंच कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि ये लोग बराबर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पर, इन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अगर इन्हें शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे.