सिकरिया व कंचनपुर मंे बांटी गयी पोशाक की राशि (फोटो नंबर-) परिचय-राशि का वितरण करते पंस सदस्य अमरेंद्र कुमार व अन्य

अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल सिकरिया व प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में मंगलवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. सिकरिया में वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार ने बच्चों व अभिभावकों से पैसे का उपयोग ड्रेस खरीदने में करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक तरह के ड्रेस में आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 6:02 PM

अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल सिकरिया व प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में मंगलवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. सिकरिया में वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार ने बच्चों व अभिभावकों से पैसे का उपयोग ड्रेस खरीदने में करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक तरह के ड्रेस में आने से बच्चो में समरसता बढ़ता है. इस योजना से गरीब वर्ग के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ी है. हेडमास्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पहली व दूसरी कक्षा के 95 छात्रों के बीच 38 हजार रुपये, तीसरी व चौथा क्लास के 150 बच्चें के बीच 75 हजार रुपये व छठा से आठवां क्लास के 108 बच्चों के बीच 73 हजार 600 रुपये बांटे गये. इस मौके पर शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, सोमनाथ प्रसाद, विकास कुमार, रुपम गुप्ता आदि थे. इधर प्राथमिक स्कूल कंचनपुर में पोशाक राशि का वितरण करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए यह सरकार का सफल प्रयास है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई में इससे काफी सहूलियत हुई है. इस मौके पर हेडमास्टर रामप्रकाश कुमार,शिक्षक सुनील कुमार,सचिव पुष्पा देवी आदि थे. इधर प्राथमिक स्कूल नरसिंघा में वर्ग एक से पांच तक के 89 बच्चों के बीच पोशाक राशि बांटे गये. इस मौके पर एचएम विजय कुमार, शिक्षक धनंजय कुमार,श्रीकांत कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version