(फोटो नंबर-31)परिचय-प्रेस वार्ता करते गोपगुट के नेता

‘स्थानांतरण पर रोक शिक्षकों को दंडित करने जैसा’दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य सचिव सत्येंद्र कुमार, मगध प्रमंडल संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह, जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि स्थानांतरण पर रोक लगाने की जिला प्रशासन की कार्रवाई को यह संघ शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

‘स्थानांतरण पर रोक शिक्षकों को दंडित करने जैसा’दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य सचिव सत्येंद्र कुमार, मगध प्रमंडल संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह, जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि स्थानांतरण पर रोक लगाने की जिला प्रशासन की कार्रवाई को यह संघ शिक्षकों को दंडित करने जैसा कार्रवाई मानता है. क्योंकि ऐच्छिक स्थानांतरण शिक्षकों का वैधानिक अधिकार है, जो उन्हें पूरे सेवा अवधि के दौरान दो बार मिला हुआ है. सबसे बुरी हालत दूर-दूराज क्षेत्रों में पदस्थापित मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों की है, जिनका वह रिक्त पद आगामी 31 मार्च को समाप्त हो जायेगा. उनकी आशा निराशा मंे बदल जायेगी. बीमार व लाचार शिक्षकों व महिलाओं के प्रति भी जिला प्रशासन ने संवेदना नहीं दिखायी. प्रधानाध्यापक व स्नातक प्रशिक्षित पदों पर प्रोन्नति का मामला लगभग दो वर्षों से अधर में है. संघ के शिक्षा विभाग में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग डीएम से की है. इसके अलावे एमए प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति देने, पूर्व से आवेदन देने वाले मैट्रिक व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण व नियोजित शिक्षकों का नियमित वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2015 तक मांगे पूरी नहीं होने पर फिर से धारावाहिक आंदोलन चलाया जा सकता है. इस मौके पर संघ के प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version