ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर पटक पर पीटा
पीटने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार औरंगाबाद (नगर)नगर थाना क्षेत्र के जामा मसजिद के समीप सड़क पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस मुरारी कुमार को ऑटो चालक ने जम कर पिटाई कर दी. यही नहीं जमीन पर पटक कर गाली गलौज करते हुए गला दबा कर जान मारने का प्रयास भी किया. यह घटना सोमवार की […]
पीटने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार औरंगाबाद (नगर)नगर थाना क्षेत्र के जामा मसजिद के समीप सड़क पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस मुरारी कुमार को ऑटो चालक ने जम कर पिटाई कर दी. यही नहीं जमीन पर पटक कर गाली गलौज करते हुए गला दबा कर जान मारने का प्रयास भी किया. यह घटना सोमवार की शाम में घटी. इसके शहर में गश्ती कर रही नगर थाने की पुलिस जामा मसजिद के पास पहुंची और मौके पर पिटाई करने वाला ऑटो चालक शाहीद अंसारी, निवासी जोगिया , थाना बारुण को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी सिपाही मुरारी कुमार के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि जामा मसजिद के समीप ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच धर्मशाला की ओर से ऑटो बीच सड़क पर रोक दिया,जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब ऑटो चालक को सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने को कहा गया तो गाली गलौज करने लगा. यही नहीं वरदी उतरवा देने की धमकी दी. साथ ही, जमीन पर पटक कर पिटाई की. यदि पुलिस नहीं पहुंचती तो जान से मार डालता. नगर थाने की पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.