गरीबों के बीच बांटे कंबल
दाउदनगर (अनुमंडल)निजी शिक्षण संस्थान एआइएसटी द्वारा एक समारोह आयोजित कर 75 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कंबल बांटते हुए कहा, गरीबों की सेवा करना धर्म है. लोगों को आगे आकार ऐसे कामों में हाथ बटाना चाहिए. जब गरीबों को खुशी मिलती है तो वे दिल से दुआ […]
दाउदनगर (अनुमंडल)निजी शिक्षण संस्थान एआइएसटी द्वारा एक समारोह आयोजित कर 75 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कंबल बांटते हुए कहा, गरीबों की सेवा करना धर्म है. लोगों को आगे आकार ऐसे कामों में हाथ बटाना चाहिए. जब गरीबों को खुशी मिलती है तो वे दिल से दुआ देते हैं. उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जन कल्याण के कार्यों के लिए हमलोग हमेशा तत्पर रहते हैं. इस मौके पर संस्था के निदेशक अंजनी कुमार, अजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, विकास चंद्र व अन्य मौजूद थे.