जेल अधीक्षक की बरखास्तगी को लेकर मौन जुलूस
औरंगाबाद (कोर्ट) जेल अधीक्षक की बरखास्तगी की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने संयुक्त वाम मोरचा के बैनर तले मौन जुलूस निकाला. कपसिया गांव से निकला जुलूस विसैनी, रेडि़यां, खैरा, करियावां से होते हुए महुआ गांव के पास आमसभा में तब्दील हो गया. मोरचा के उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल मंे […]
औरंगाबाद (कोर्ट) जेल अधीक्षक की बरखास्तगी की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने संयुक्त वाम मोरचा के बैनर तले मौन जुलूस निकाला. कपसिया गांव से निकला जुलूस विसैनी, रेडि़यां, खैरा, करियावां से होते हुए महुआ गांव के पास आमसभा में तब्दील हो गया. मोरचा के उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल मंे बंद विचाराधिन बंदियों द्वारा 20 सूत्री मांगों को लेकर किये जाने अनशन का कोई हल नहीं निकल रहा है. सरकार वार्ता करने को तैयार नहीं है. आखिर कब तक आंदोलन चलेगा. जेल अधीक्षक की मनमानी से वार्ता नहीं हो पा रही है. जुलूस में वीरेंद्र राम, राजाराम भुइंया, सुरेंद्र चौधरी, मालती देवी, सोनिया देवी आदि शामिल थे.