profilePicture

बच्चों की शादी कम उम्र में कभी नहीं

औरंगाबाद: बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद उठा सकें, इसके लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष अंगीभूत योजना के तहत प्रयास संस्था के कलाकारों द्वारा शहर के दानी बिगहा स्थित महादलित टोले में नुक्कड़-नाटक कराया गया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:46 AM

औरंगाबाद: बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद उठा सकें, इसके लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष अंगीभूत योजना के तहत प्रयास संस्था के कलाकारों द्वारा शहर के दानी बिगहा स्थित महादलित टोले में नुक्कड़-नाटक कराया गया. इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे.

कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोशाक, छात्रवृत्ति योजना, कन्या विवाह योजना, कम उम्र में शादी न करें, इसकी जानकारी लोगों को दी. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले के महादलित टोलों में कलाकारों की टीम पहुंचेगी और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी तरह की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, ताकि योजनाओं का लाभ लोग उठा सकें. फिलहाल स्थिति यह है कि जानकारी के अभाव में लोग किशोरावस्था में अपने लड़का-लड़कियों की शादी कर देते हैं.

इसके कारण आगे चल कर परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं खुले में शौच करने से अनेकों प्रकार की बीमारियां होती है, इसके लिए लोगों को बताया गया कि खुले में शौच न करें, बल्कि शौचालय का प्रयोग करें. इस मौके पर फुटपाथी संघ के अध्यक्ष शशि सिंह, सचिव दिलीप प्रसाद, आफताब राणा, मोहन कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version