क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से
देव (औरंगाबाद) डॉ भीम राव आंबेडकर युवा क्लब देव द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आठ जनवरी को सिंचाई कॉलोनी के खेल मैदान पर शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस टूर्नामेंट में देव, चांदपुर, भगवान भास्कर बाल क्लब, एरकी, भास्कर, इसरौर, ब्रिलियेंट, कचनपुर, भवानीपुर, कसौर, बहुआरा, बम्हौरी व ऑस्कर की टीमों शामिल होंगी. आयोजक […]
देव (औरंगाबाद) डॉ भीम राव आंबेडकर युवा क्लब देव द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आठ जनवरी को सिंचाई कॉलोनी के खेल मैदान पर शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस टूर्नामेंट में देव, चांदपुर, भगवान भास्कर बाल क्लब, एरकी, भास्कर, इसरौर, ब्रिलियेंट, कचनपुर, भवानीपुर, कसौर, बहुआरा, बम्हौरी व ऑस्कर की टीमों शामिल होंगी. आयोजक अनूप कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार व निवेदक कृष्णा यादव व सचिव रवि रंजन राज ने बताया कि यह मैच सद्भावना के साथ होगा.