तबादले पर रोक से शिक्षक निराश
दाउदनगर (औरंगाबाद). स्थानांतरण पर रोक से शिक्षक काफी निराश है. मध्य विद्यालयों के स्नातक स्तर के शिक्षकों का तबादला के लिए आवेदन दिसंबर माह में मांगे गये थे. परंतु, इस तबादले पर रोक लगा दी गयी. इसके कारण महिला शिक्षक काफी दुखी हैं. महिला शिक्षकों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व इंटर से स्नातक स्तर […]
दाउदनगर (औरंगाबाद). स्थानांतरण पर रोक से शिक्षक काफी निराश है. मध्य विद्यालयों के स्नातक स्तर के शिक्षकों का तबादला के लिए आवेदन दिसंबर माह में मांगे गये थे. परंतु, इस तबादले पर रोक लगा दी गयी. इसके कारण महिला शिक्षक काफी दुखी हैं. महिला शिक्षकों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व इंटर से स्नातक स्तर में प्रोन्नति देते समय तबादला अपने गृह प्रखंड के 50 से 60 किलोमीटर दूर कर दिया गया है, जहां आने-जाने में काफी परेशानी होती है. शिक्षकों ने इस समस्या की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी थी, जिन्होंने तबादला करने का आश्वासन दिया था. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानांतरण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. खासकर तबादला नहीं होने से महिला शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने महिलाओं पर भी दया नहीं की, जो काफी चिंता की बात है. महिलाओं की मांग पर ध्यान देने की जरूरत है.