बच्चों को नियमित भेजे स्कूल : प्रमोद
चौरी गांव में शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल (फोटो नंबर-1,2) परिचय- गांववालों के बीच राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी. हसपुरा (औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव में लोगों ने बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने युवा नेता अनिल चंद्रवंशी […]
चौरी गांव में शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल (फोटो नंबर-1,2) परिचय- गांववालों के बीच राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी. हसपुरा (औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव में लोगों ने बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने युवा नेता अनिल चंद्रवंशी के नेतृत्व में बैंड बाजे की धुन पर फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव हार कर भी लोगों के स्नेह व प्यार से मैं राजनीति में ताकतवर महसूस करता हूं. लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है. जनता के विश्वास पर मैं विधायक न रहते हुए भी गांव सहित विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित हूं. इसके बाद वह चौरी गांव में चल रहे निजी शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीण जनता व बच्चों के बीच कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास के प्रति पूरी तरह गंभीर है. आज शैक्षणिक माहौल काफी बढ़ा है. बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों को आगे आना होगा. बच्चों को नियमित विद्यालय भेजना अभिभावकों की पूरी जिम्मेवारी है. मौके पर शिक्षक राम भगत सिंह, राम परीक्षित सिंह, विवेकानंद आइटीआइ के निदेशक दीपक कुमार पटेल उर्फ गुंजन, राम नरेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, नौशाद खां, रवि रंजन यादव, आफताब खां सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.