(फोटो नंबर-6) परिचय- धरना में शामिल लोग

नशा उन्मूलन को लेकर धरना ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगतपति विचार मंच के तत्वावधान में नशा उन्मूलन के लिए प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ रामेश्वर कुशवाहा, संस्थापक सुनील चौबे व संरक्षक जगन्नाथ चौबे ने की. सुनील चौबे ने बताया कि इस मौके पर एक रैली निकाली गयी, जो मुख्य बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

नशा उन्मूलन को लेकर धरना ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगतपति विचार मंच के तत्वावधान में नशा उन्मूलन के लिए प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ रामेश्वर कुशवाहा, संस्थापक सुनील चौबे व संरक्षक जगन्नाथ चौबे ने की. सुनील चौबे ने बताया कि इस मौके पर एक रैली निकाली गयी, जो मुख्य बाजार होते हुए शहीद जगतपति कुमार स्मारक पहुंची. उसके बाद धरना दिया गया. इसमें शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि जब तक गांवों से नशा मुक्त नहीं होगी तब तक विकास संभव नहीं है. लोगों ने विद्यालय के समीप, धार्मिक स्थलों के समीप, सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों से सख्ती से निबटने का निर्णय लिया. इस मौके पर ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, उप प्रमुख मुनारिक राम, अजय नाग, सरपंच आशा देवी व अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version