उमगा मंदिर मरम्मत कराने का निर्णय
मदनपुर (औरंगाबाद) विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर बुधवार को मदनपुर स्थित उमंगेश्वरी पहाड़ पर वनभोज कार्र्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उमगा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े मंदिर व मंडल की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. विहिप नेताओं ने कहा कि वनभोज विश्व हिंदू […]
मदनपुर (औरंगाबाद) विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर बुधवार को मदनपुर स्थित उमंगेश्वरी पहाड़ पर वनभोज कार्र्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उमगा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े मंदिर व मंडल की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. विहिप नेताओं ने कहा कि वनभोज विश्व हिंदू परिषद सह भोज पर्व के रूप में मनाते हैं. सामाजिक समरसता व जाति भेद मिटाने के लिए वनभोज कार्यक्रम आयोजित कर एक ही पंक्ति में बैठ कर समाज के सभी वर्ण के लोगों ने एक साथ भोजन किया. उक्त अवसर पर विहिप के आजीवन हित चिंतक जितेंद्र सिंह, विभाग प्रमुख विनोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार कालिकिंकर, डॉ संत प्रसाद, हरेंद्र सिंह व अन्य थे.