शिक्षकों का आवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अंबा (औरंगाबाद) जब शुरू हुआ था सफर,लगा ये दिन जल्दी गुजर जाये. आज ये आलम है लगता है ये लम्हें ठहर जाये. ये पंक्ति शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में शिक्षिका निर्मला सिंह ने कहीं, तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

अंबा (औरंगाबाद) जब शुरू हुआ था सफर,लगा ये दिन जल्दी गुजर जाये. आज ये आलम है लगता है ये लम्हें ठहर जाये. ये पंक्ति शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में शिक्षिका निर्मला सिंह ने कहीं, तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखा, बहुत कुछ जाना. आज घड़ी विदाई की आयी तो आंखें भर आयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने की. प्रशिक्षण के समापन में बीइओ परशुराम प्रसाद ने प्रमाण पत्र देकर शिक्षक को लगन के साथ शैक्षणिक कार्य करने की बात कही. उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों में पढ़ाने की कला निखरती है. कार्यक्रम को प्रशिक्षक त्रियुगनारायण सिंह, चंद्रशेखर साहु, निर्भय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, ओम प्रकाश तिवारी, पूनम उपाध्याय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version