फुटबॉल टूर्नामेंट अब 28 को
दाउदनगर (अनुमंडल)रामाशीष सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अब 28 जनवरी को कराया जायेगा. पहले यह 24 व 25 जनवरी को होने वाला था. लेकिन सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के कारण यह तिथि स्थगित कर दी गयी है. जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह आयोजन भगवान […]
दाउदनगर (अनुमंडल)रामाशीष सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अब 28 जनवरी को कराया जायेगा. पहले यह 24 व 25 जनवरी को होने वाला था. लेकिन सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के कारण यह तिथि स्थगित कर दी गयी है. जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह आयोजन भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा कराया जा रहा है. इसके मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति प्रो अवधेश नारायण सिंह होंगे. एक ही दिन में बिहार व झारखंड के पुरुष व महिला फुटबॉल टीमों के बीच मैच होगा. बिहार व झारखंड की महिला व पुरुष फुटबॉल टीमों के बीच अशोक इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर मैच होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष चिंटू मिश्रा, नियंत्रक प्रफुल्ल चंद्र, सचिव कुणाल प्रताप, सदस्य पंकज कुमार, राजू चंद्रवंशी,राजेंद्र प्रसाद तैयारी में जुटे हैं.