सेमीफाइलन में ढिबरा ने रफीगंज को हराया
रफीगंज (औरंगाबाद)उच्च विद्यालय बदोपुर के खेल मैदान में चल रहे नौवां सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का द्वितीय सेमीफाइनल मैच रफीगंज बनाम ढिबरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें ढिबरा टीम ने एक गोल कर रफीगंज टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. गोरडीहा पंचायत के मुखिया सह टूर्नामेंट के संयोजक एस शाहजादा शाही […]
रफीगंज (औरंगाबाद)उच्च विद्यालय बदोपुर के खेल मैदान में चल रहे नौवां सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का द्वितीय सेमीफाइनल मैच रफीगंज बनाम ढिबरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें ढिबरा टीम ने एक गोल कर रफीगंज टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. गोरडीहा पंचायत के मुखिया सह टूर्नामेंट के संयोजक एस शाहजादा शाही ने कहा कि खेल में न किसी टीम की हार होती है न जीत. फाइनल में पहुंची टीम ने जितना मेहनत किया उतना ही उप विजेता टीम ने भी मेहनत किया. पैक्स अध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा एवं सद्भावना का माहौल बनता है. वहीं गांव में खेल के प्रति रुचि रखनेवाले युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उक्त अवसर पर नंद किशोर सिंह, राम जन्म ठाकुर, सगीर अहमद, राकेश कुमार व टहलु मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे.