पोकठा में ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग
ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के पोकठा गांव मंे बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव की आबादी तीन हजार होने के बावजूद विधायक ने अपने कोटे से बिजली की मुहैया नहीं करायी है. इसके कारण किसानों व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]
ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के पोकठा गांव मंे बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव की आबादी तीन हजार होने के बावजूद विधायक ने अपने कोटे से बिजली की मुहैया नहीं करायी है. इसके कारण किसानों व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के बबलू पांडेय, विनय पासवान व अयोध्या पासवान ने बताया कि वर्षों पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे जो कुछ ही माह में चल गये. उसके बाद से विभाग ने न तो ट्रांसफॉर्मर बदले और न ही नये ट्रांसफॉर्मर लगाये. मुखिया शशिभूषण पासवान ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने से संबंधित मुद्दा उठाये जाने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.