हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड की हसपुरा पैक्स सहित अन्य पैक्सों में किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है. इसको लेकर हसपुरा पैक्स के किसान सहित अन्य पैक्सों के किसानों में आक्रोश है. किसान बताते हैं कि धान की खरीदारी पैक्स अध्यक्ष द्वारा नहीं की जा रही है. साथ ही पैक्स अध्यक्षों से खाद भी किसानों को नहीं मिल रहा है. इसके कारण किसान बाजार से महंगी कीमत पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं. हसपुरा पैक्स के कई किसानों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष ने पैक्स कार्यकारिणी की बैठक में खाद उपलब्ध कराने, किसानों से धान खरीदने सहित अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन बैठक के महीनों बाद भी हसपुरा पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों को न तो खाद उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही धान की खरीदारी की जा रही है. किसान चंद्रभूषण सिंह, राजेश्वर सिंह, बिरजा प्रसाद, गिरजा सिंह, हरिहर प्रसाद व सतीश सिंह सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि हसपुरा पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान क्रय केंद्र नहीं खोला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे किसान औने-पौने दामों पर व्यापारियों के हाथ धान बेच रहे हैं.
Advertisement
धान की खरीद नहीं होने से आक्रोश
हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड की हसपुरा पैक्स सहित अन्य पैक्सों में किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है. इसको लेकर हसपुरा पैक्स के किसान सहित अन्य पैक्सों के किसानों में आक्रोश है. किसान बताते हैं कि धान की खरीदारी पैक्स अध्यक्ष द्वारा नहीं की जा रही है. साथ ही पैक्स अध्यक्षों से खाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement