(फोटो नंबर-12,13)कैप्शन- राशि देते विधान पार्षद मुन्ना सिंह, उपस्थित छात्र

साइकिल खरीदें, मोबाइल नहीं गेट स्कूल में 781 छात्रों को मिला साइकिल के लिए रुपये औरंगाबाद (नगर) शहर के गेट स्कूल में गुरुवार का छात्रों के बीच मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. समारोह में मुख्य अतिथि विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने इसकी शुरुआत की. 781 छात्रों को साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:03 PM

साइकिल खरीदें, मोबाइल नहीं गेट स्कूल में 781 छात्रों को मिला साइकिल के लिए रुपये औरंगाबाद (नगर) शहर के गेट स्कूल में गुरुवार का छात्रों के बीच मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. समारोह में मुख्य अतिथि विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने इसकी शुरुआत की. 781 छात्रों को साइकिल के लिए रुपये मिले. इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नौवीं व 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को घर से विद्यालय आने व जाने मंे कोई परेशानी न हो, इसी को देखते हुए साइकिल योजना शुरू की गयी है. लेकिन कुछ लोग भोले-भाले छात्रों को दिग्भ्रमित कर राजनीति करते हैं और सड़क पर प्रदर्शन करवाते हैं. प्रदर्शन करने से राशि नहीं दी जाती है. बल्कि विद्यालय में पैसा आने पर राशि छात्रों के बीच वितरित की जायेगी. अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी दूर किया जा सकता है. सरकार द्वारा इसके लिए कई तरह की योजयाएं चलायी जा रही है. इसका लाभ सभी छात्र उठायें. विद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राशि का उपयोग साइकिल में करें न कि मोबाइल खरीद लें. साइकिल खरीदने के लिए इसलिए दिया जा रहा है कि विद्यालय आने-जाने में काई परेशानी नहीं हो. हंगामा करने से राशि नहीं मिलती है, आने पर ही दिया जाता है. इस मौके पर वार्ड पार्षद विनोद कुमार ठाकुर ने भी बच्चों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version