बेवकूफी का इलाज पुलिस के पास नहीं : एसपी
एसपी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की शिकायत (फोटो नंबर-10)कैप्शन- फरियाद सुनते एसपी उपेन्द्र शर्माऔरंगाबाद (नगर). गुरुवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. इसमें मदनपुर स्टेट बैंक से पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति के मांगने पर 30 हजार रुपये दिया […]
एसपी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की शिकायत (फोटो नंबर-10)कैप्शन- फरियाद सुनते एसपी उपेन्द्र शर्माऔरंगाबाद (नगर). गुरुवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. इसमें मदनपुर स्टेट बैंक से पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति के मांगने पर 30 हजार रुपये दिया था जो अब मांगने पर नहीं दे रहा है. इस पर एसपी ने कहा कि इस बेवकूफी का इलाज पुलिस के पास नहीं है. फिर भी जांच करा देते हैं कि मामला क्या है. ओबरा थाना क्षेत्र के रामपुर से पहुंचे रामदीप सिंह ने शिकायत की है कि भाई जगदीश सिंह ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. सत्यम मेडिकल एजेंसी चलानेवाले अशोक सिंह ने गलत ढंग से केस में फंसा देने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि घटना के दिन मैं बोधगया में था. इस पर एसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया. देवकुंड से पहुंचे राजबली पासवान ने डीलर पर राशन नहीं देने व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. इस पर एसपी ने थानाध्यक्ष से जांच कराने का आश्वासन दिया.