छात्राओं ने जाम की सड़क
गोह (औरंगाबाद) छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं करने पर कन्या मध्य विद्यालय देवहारा की छात्राओं ने गोह-दाउदनगर सड़क को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल थे. लगभग चार घंटे तक छात्राओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार व गोह थानाध्यक्ष […]
गोह (औरंगाबाद) छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं करने पर कन्या मध्य विद्यालय देवहारा की छात्राओं ने गोह-दाउदनगर सड़क को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल थे. लगभग चार घंटे तक छात्राओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार व गोह थानाध्यक्ष सउद अख्तर जाम स्थल पहुंचे. छात्राओं ने पदाधिकारियों से कहा कि इस विद्यालय में शिक्षक अनियमितता बरतते हंै. मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. अधिकतर शिक्षक गांव के ही है, इनका स्थानांतरण होना जरूरी है. बीडीओ ने मामले की जांच कराने की बात कही और 10 जनवरी तक राशि वितरण का आश्वासन दिया.