प्रखंड मुख्यालयों में लगेगा विशेष कैंप
औरंगाबाद (नगर) : अब विकलांगों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बल्कि समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश पर औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगा कर अस्थि विकलांग व दृष्टि बाधित विकलांग व्यक्तियों का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
इसके लिए जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने प्रखंडवार शिविर लगाने का तिथि निर्धारित की है. जिलाधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को सदर प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ नवीन चंद्र सिन्हा, डॉ किशोरी प्रसाद सिंह, डॉ रमेश कुमार भारती, डॉ हनुमान राम भाग लेंगे.