ट्रक से आदित्य विजन के 27 एसी की चोरी

प्राथमिकी दर्ज, ट्रक चालक व मालिक के साथ तीन बने आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:48 PM

प्राथमिकी दर्ज, ट्रक चालक व मालिक के साथ तीन बने आरोपित फोटो नंबर-16 –इसी ट्रक से गायब हुआ एसी प्रतिनिधि, मदनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के सुग्गी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक से आदित्य विजन कंपनी के 27 एसी की चोरी हो गयी है. इसमें इनडोर, आउटडोर और वींडो एसी शामिल था. जानकारी मिली कि आदित्य विजन के गया गोदाम से ट्रक पर लोड कर एसी सासाराम भेजा जा रहा था. इस मामले में अरवल जिले के लारी गांव निवासी व आदित्य विजन गया के गोदाम इंचार्ज नित्यानंद कुमार ने मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रक चालक रंजीत कुमार, ट्रक मालिक संजीत कुमार और ट्रक कंपनी मालिक मिथलेश कुमार वर्मा को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 31 मई को ट्रक प्रोवाइडर विजय कुमार से गया गोदाम से एसी सासाराम भेजने के लिए ट्रक की मांग की थी, लेकिन उनके पास कोई ट्रक नहीं था. इसीलिए, उन्होंने दूसरे ट्रक कंपनी के मालिक व मानपुर गया के संजीत कुमार व बिसार तालाब निवासी मिथलेश कुमार वर्मा से बात कर उनका ट्रक दिलवा दिया. अपने गोदाम से अलग-अलग लगभग 100 एसी ट्रक चालक रंजीत कुमार के सामने लोड कराकर सासाराम स्टोर के लिए डिस्पैच कराया. एक जून की अहले सुबह मोबाइल पर ट्रक कंपनी के मालिक मिथिलेश कुमार वर्मा और विजय कुमार का फोन आया कि बीती रात डिस्पैच कराये गये एसी में कुछ मदनपुर में चोरी हो गयी है. चूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी मिली कि ट्रक चालक रात को सड़क के किनारे लगाकर सो गया था. रात्रि में कुछ अज्ञात लोग दूसरे ट्रक लेकर आये और एसी की चोरी करने लगे. ट्रक चालक ने बताया कि सुबह उसने देखा कि ट्रक से 27 एसी गायब थे. गोदाम इंचार्ज ने स्पष्ट कहा है कि ट्रक चालक, ट्रक कंपनी के मालिक ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 27 एसी की चोरी की है. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version