प्रखंडों में मछली मार्केट के लिए 27 डिसमिल भूमि होगी चिह्नित

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी विभागों का समन्वय सह फॉलोअप बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:59 PM

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी विभागों का समन्वय सह फॉलोअप बैठक की. इसमें डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कर्मियों का अनिवार्य रूप से बायोमिटरिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर पर मिल सके. इसके अतिरिक्त विभागीय निर्देश के आलोक में नये पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. डीएम ने सभी सीओ व बीडीओ को अपने कार्यालय में साप्ताहिक बैठक कर प्रोसीडिंग भेजने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तर पर मत्स्य दुकान (मछली मार्केट) के लिए 27 डिसमिल भूमि चयन करें. इसके बाद डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की व लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निबटारा करने को कहा. मौके पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता लोशिनि जयप्रकाश नारायण, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, डीटीओ शैलेश कुमार दास, भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version