उद्घाटन के लिए एक और शिलापट्ट लगाने की तैयारी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : क्या जनवरी में भी दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन हो सकेगा. यह प्रश्न लोगों के दिमाग में एक बार फिर से उठने लगा है. क्यों कि अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन के लिए एक और शिलापट्ट लगाने की जानकारी मिली रही है. ऐसे तो दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : क्या जनवरी में भी दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन हो सकेगा. यह प्रश्न लोगों के दिमाग में एक बार फिर से उठने लगा है.
क्यों कि अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन के लिए एक और शिलापट्ट लगाने की जानकारी मिली रही है. ऐसे तो दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बन कर तैयार है. लेकिन उद्घाटन की कवायद शुरू होने के बाद पिछली बार अंतिम क्षणों में उद्घाटन टल गया था.
अब पिछले कई दिनों से 29 जनवरी को उद्घाटन की अटकलें एक बार फिर शुरू हो गयी है. इस बीच इस चर्चा के दौरान ही लोगों को यह भी लग रहा है कि कहीं यह सिर्फ एक अटकल ही न बन कर रह जाये.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा अचानक कार्यक्रम स्थगित कर दिये जाने के कारण 12 जुलाई 2014 को इस अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका था. इसका शिलापट्ट अब भी नवनिर्मित अस्पताल परिसर में लगा हुआ है.
इससे पहले भी जब पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ फरवरी 2014 को दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन नदी पर पुल का कार्यारंभ कराने आये थे, तो उस समय भी उद्घाटन का एक शिलापट्ट बनाया गया था,जिसे लगाया नहीं गया था.