मोबाइल पर बात न करें, न ही नशे में रहें
वाहन चलाएं सावधानी से औरंगाबाद (नगर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जागरूकता रैली के साथ किया गया. जागरूकता रैली को समाहरणालय परिसर से मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल व जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर किया. जागरूकता रैली को रवाना करने के बाद मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल ने […]
वाहन चलाएं सावधानी से
औरंगाबाद (नगर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जागरूकता रैली के साथ किया गया. जागरूकता रैली को समाहरणालय परिसर से मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल व जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर किया.
जागरूकता रैली को रवाना करने के बाद मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है. आम लोग को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक दुर्घटना रोकी नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को परिवहन नियमों से अवगत करना ही मुख्य उद्देश्य है. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सड़क पर हमेशा चलते समय संयम बरतना चाहिए.
सफर के दौरान न तो शराब का सेवन करना चाहिए और नहीं वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात. शराब के नशे में वाहन चलाने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस मौके पर डीटीओ किशोरी चौधरी, एमभीआइ केके त्रिपाठी, स्काउट गाइड के अधिकारी श्रीनिवास सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जागरूकता रैली में स्काउट एंड गाइड के बच्चे, आशा शामिल थे.