ठंड चरम पर, कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं
औरंगाबाद कार्यालय : पिछले चार दिनों से सर्द हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. रविवार के दिन इस वर्ष का सबसे ठंड वाला दिन माना जा रहा है. पूरे दिन शीतलहर चलती रही. आसमान में भी घने बादल छाये रहे. बादल व सूर्य के बीच लुका-छिपी का खेल दिन भर चलता रहा. दिन […]
औरंगाबाद कार्यालय : पिछले चार दिनों से सर्द हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. रविवार के दिन इस वर्ष का सबसे ठंड वाला दिन माना जा रहा है. पूरे दिन शीतलहर चलती रही. आसमान में भी घने बादल छाये रहे.
बादल व सूर्य के बीच लुका-छिपी का खेल दिन भर चलता रहा. दिन के एक बजे के बाद धूप निकला. इसके पहले कुहासा छाया रहा. पूरे आसमान बादल से ढंके रहे. सुबह के समय तो सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. लोग घरों में ही रहे.
लोग आग व गरम वस्त्र का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गये. लेकिन, शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. एक सप्ताह पूर्व अलाव जले थे, लेकिन जैसे ही तीन-चार दिन धूप निकला तो इसे बंद कर दिया गया.