डीएम ने मंदिर का लिया जायजा
21 को उमगेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे सीएम औरंगाबाद/मदनपुर : 21 जनवरी को मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ पर अवस्थित उमगेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आ रहे है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीओ भीम […]
21 को उमगेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे सीएम
औरंगाबाद/मदनपुर : 21 जनवरी को मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ पर अवस्थित उमगेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आ रहे है.
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीओ भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, मदनपुर बीडीओ रवि जी, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार उमगा पहाड़ पहुंचे और जायजा लिया.
सबसे पहले सभी पदाधिकारी उमगेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया. उमगेश्वरी मंदिर के पुजारी बाल मुकुंद पाठक ने जिलाधिकारी को बताया कि यह मंदिर पौराणिक है. भगवान विश्वकर्मा ने इस मंदिर को अपने हाथों से निर्माण कराया है, जैसा कि लोगों का मानना है. मंदिर त्रेतायुगीय है, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मंदिर काफी जजर्र हो चुका है. किसी भी समय चक्रावती तूफान या भूकंप के झटके होने पर मंदिर ध्वस्त होकर गिर सकता है.
जिलाधिकारी ने भी मंदिर की जजर्रता देख कर काफी मायूस दिखे. साथ ही, मंदिर के पास लगाये जा रहे चापाकल को वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रोक लगाने पर चिंता जाहिर की. डीएम ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी से बात करेंगे कि क्यों चापाकल लगाने से रोका गया है. मंदिर का निरीक्षण करने के बाद मदनपुर बाजार स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया, जहां मुख्यमंत्री की सभा होगी. बीडीओ को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि अविलंब मंच का मरम्मत कराना सुनिश्चित करें. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो. इसके बाद सभी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग से बनाये गये तीस बेड के अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह को अस्पताल की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री मदनपुर आयेंगे, जहां उमगेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास के अलावे रफीगंज व मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने 30 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कुटुंबा प्रखंड के बूढ़ा-बूढ़ी बांध का निरीक्षण करेंगे.