दो गुटों में संघर्ष जाम की सड़क
औरंगाबाद : शहर के नावाडीह व कुरैशी मुहल्लों में पिछले तीन दिनों से चल रहे आपसी विवाद ने बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान कुरैशी मुहल्ले के कुछ शरारती तत्वों ने एक टेलर की दुकान में घुस कर तोड़–फोड़ की और मो शाहनवाज नामक युवक को उठा कर पोस्टमार्टम हाउस के […]
औरंगाबाद : शहर के नावाडीह व कुरैशी मुहल्लों में पिछले तीन दिनों से चल रहे आपसी विवाद ने बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान कुरैशी मुहल्ले के कुछ शरारती तत्वों ने एक टेलर की दुकान में घुस कर तोड़–फोड़ की और मो शाहनवाज नामक युवक को उठा कर पोस्टमार्टम हाउस के समीप ले जाकर पिटाई की.
इस घटना के विरोध में नावाडीह के लोग आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल के समीप मुख्य पथ को जाम कर आगजनी की. गुस्साये लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. नावाडीह के लोगों ने सोनू नामक युवक को एक दुकान से उठा कर कब्रिस्तान में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी.
इससे दो पक्षों में तनाव बना हुआ है. दोनों जख्मी युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. एसपी के आदेश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को सदर अस्पताल में तैनात किया गया है.