रोक के बावजूद नो इट्री में चल रहे वाहन

औरंगाबाद (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा शहर में करमा रोड से सिन्हा कॉलेज मोड़, ओवरब्रिज से रमेश चौक व ईदगाह तक घोषित किये गये नो इंट्री एरिया में धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है. इस कारण शहर में हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इधर, जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 4:28 AM

औरंगाबाद (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा शहर में करमा रोड से सिन्हा कॉलेज मोड़, ओवरब्रिज से रमेश चौक ईदगाह तक घोषित किये गये नो इंट्री एरिया में धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है. इस कारण शहर में हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

इधर, जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

लोगों का कहना है कि डीएम अभय कुमार सिंह द्वारा बैठक कर शहर के विकास ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नो इंट्री लागू किया गया था. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सीओ द्वारा निर्देश दिया गया था कि सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक शहर में कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे.

यदि कोई भारी वाहन प्रवेश करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा. लोगों का कहना है कि अब प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं है. यदि भारी वाहनों के प्रवेश को नहीं रोका गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

Next Article

Exit mobile version