नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद के जंगल से 3 किलो IED बरामद

IED Bomb Recovered In Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.

By Anshuman Parashar | December 25, 2024 9:02 PM
an image

IED Bomb Recovered In Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. कोबरा 205 बटालियन और मदनपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के पास बांसडीह जंगल से तीन किलो का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.

नक्सल गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यह सफलता औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में और कोबरा 205 बटालियन के डिप्टी कमांडर धीरेंद्र पाठक की अगुवाई में चलाए जा रहे एक संयुक्त अभियान का हिस्सा है. पुलिस और सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को गिराने में सफल रही है.

छकरबंधा पहले भी नक्सलियों का गढ़ रहा है

आपको बता दें कि यह इलाका नक्सलियों के लिए हमेशा एक प्रमुख केंद्र रहा है. इस इलाके से नक्सली गतिवियां संचालित होती थीं और यहां नक्सलियों के प्रमुख नेता संदीप यादव उर्फ बड़े साहब का बसेरा था. इस जंगल में सुरक्षा बलों के द्वारा कई बार सर्च ऑपरेशन किए गए, जिसमें आईईडी, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़े: औरंगाबाद के NH पर हुई बड़ी दुर्घटना, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

इस क्षेत्र में कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी विभोर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए थे जब उन्हें इस इलाके में हुए एक आईईडी धमाके में अपने दोनों पैर गंवाने पड़े थे. इसके बाद, इस इलाके को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए एक कोबरा और दो सीआरपीएफ कैंप स्थापित किए गए थे. अब, लगातार सर्च ऑपरेशन के चलते सुरक्षा बलों ने नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है और इस ऑपरेशन के तहत और भी कई हथियार और विस्फोटक पदार्थ मिलने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़े: पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 लाख नकद और 50 लाख के जेवरात बरामद

Exit mobile version