शिक्षक का दी गयी विदाई

दाउदननगर(औरंगाबाद): सिहुड़ी मध्य विद्यालय में सोमवार को शिक्षक रामजन्म राम के सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गयी. इस अवसर पर ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोमप्रकाश सिंह ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में ईर्ष्या को परे रख कर सम्मान देना बड़ी बात है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:02 PM

दाउदननगर(औरंगाबाद): सिहुड़ी मध्य विद्यालय में सोमवार को शिक्षक रामजन्म राम के सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गयी. इस अवसर पर ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोमप्रकाश सिंह ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में ईर्ष्या को परे रख कर सम्मान देना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि रामजन्म राम भले ही सेवानिवृत्त हो रहे है, लेकिन सामाजिक कार्य कर के वह अन्य लोगों का भला कर सकते हैं. सभा की अध्यक्षता बेल पंचायत के मुखिया युगेश्वर साव ने की. मंच संचालन शिक्षक अजय कुमार ने किया. विद्यालय परिवार की ओर से पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक मो इरशाद , शिक्षक राजेश कुमार,नवनीत कुमार,गोपाल मिस्त्री ,प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, शिक्षिका सावित्री कुमार, उषा कुमारी, आलोक कुमार,प्रमोद कुमार चौधरी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version