अमझर शरीफ को हरा कर गहना बना चैंपियन
(फोटो नंबर-2)परिचय-विजेता टीम को कप प्रदान करते बीडीओ कुमार पांडेय व अन्यप्रतिनिधि, हसपुरा(औरंगाबाद) अमझर शरीफ गांव में हजरत सैयदना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित वॉलीबॉल मैच में अमझर शरीफ, गहना, डिंडिर, मुसलिमाबाद, भलुआर मुहल्ला,रघुनाथपुर व हसपुरा की टीम ने भाग लिया. सभी मैच नॉक आउट के आधार पर खेले गये. इसमें अमझर शरीफ व […]
(फोटो नंबर-2)परिचय-विजेता टीम को कप प्रदान करते बीडीओ कुमार पांडेय व अन्यप्रतिनिधि, हसपुरा(औरंगाबाद) अमझर शरीफ गांव में हजरत सैयदना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित वॉलीबॉल मैच में अमझर शरीफ, गहना, डिंडिर, मुसलिमाबाद, भलुआर मुहल्ला,रघुनाथपुर व हसपुरा की टीम ने भाग लिया. सभी मैच नॉक आउट के आधार पर खेले गये. इसमें अमझर शरीफ व गहना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबला में गहना की टीम ने अमझर शरीफ को 2-1 से हराकर चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल किया. मैच से पहले संस्था के सोनू कादरी की अध्यक्षता व अशरफ मास्टर के संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में मो तालिब खां थे. वहीं, मैच का आंखों देखा हाल हाल असर कादरी ने सुनाया. बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि प्रखंड में पहली बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था ने गांवों से लुप्त हो रहे इस खेल को फिर से जीवंत कर दिया. उन्होंने कहा कि जीवन में खेल बहुत जरूरी है. इससे आपसी भाईचारे का विकास होता है. मुखिया मोइनुद्दीन अंसारी, सरपंच मुमताज कुरैशी, पूर्व मुखिया ललन पंडित सहित अन्य ने भी इस पहल को काफी सराहा.