ऑटो पलटने से चार घायल
हसपुरा (औरंगाबाद)देवकुंड से हसपुरा की ओर आ रही ऑटो रघुनाथपुर-पिरू रोड में चालक का संतुलन खो से ऑटो गड्ढे में गिर गयी. इसमें ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी को सूचना दी. एंबुलेंस आने पर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया […]
हसपुरा (औरंगाबाद)देवकुंड से हसपुरा की ओर आ रही ऑटो रघुनाथपुर-पिरू रोड में चालक का संतुलन खो से ऑटो गड्ढे में गिर गयी. इसमें ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी को सूचना दी. एंबुलेंस आने पर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायलों में रामपुर निवासी रामप्रवेश राजवंशी, कलेर निवासी शिवाधार सिंह, धर्मशीला देवी व दुर्गापुर हसपुरा निवासी अनीता देवी शामिल है. घायल रामप्रवेश राजवंशी ने बताया कि बीआर 26 जी-7008 ऑटो का चालक नशा में था. रघुनाथपुर-पिरू रोड में तीखी मोड़ पर और तेज रफ्तार कर दी, जिससे ऑटो पलट गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया.