खेमस का सदस्यता अभियान शुरू(तीन खबर)
दाउदनगर (अनुमंडल)अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. खेमस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार भगत ने बताया कि गांव-गांव में सदस्य बनाये जा रहे हैं. जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. केंद्र व बिहार सरकार की गरीब-मजदूर नीतियों से जनता को अवगत कराया जा रहा है.पैक्स कार्यकारिणी की हुई बैठक […]
दाउदनगर (अनुमंडल)अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. खेमस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार भगत ने बताया कि गांव-गांव में सदस्य बनाये जा रहे हैं. जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. केंद्र व बिहार सरकार की गरीब-मजदूर नीतियों से जनता को अवगत कराया जा रहा है.पैक्स कार्यकारिणी की हुई बैठक दाउदनगर(अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के बेलवा पैक्स की कार्यकारिणी की बैठक पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बैठक भत्ता के रूप में 200 रुपये देने की मांग सरकार से की गयी. इसके अलावे गोदाम बनवाने की मांग भी की गयी. बृजानंद दूबे ने कहा कि इन मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजी जा रही है. बैठक में प्रबंधक रविशंकर दूबे, सदस्य धर्मेंद्र कुमार, सराती देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य मौजूद थे.जगदेव प्रसाद की मनी जयंती दाउदनगर (अनुमंडल) रालोसपा के पार्टी कार्यालय में जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी. प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू ने जगदेव प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण करने के उपरांत कहा कि वह गरीबों,शोषितों व पीडि़तों के मसीहा थे. गरीबों की भलाई के लिए जगदेव बाबू अपना जीवन न्योछावर कर दिये.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की. इस मौके पर प्रखंड सचिव उमानाथ भगत, नगर अध्यक्ष टुल्लु रावत, कमलेश पासवान, संजय राम सहित अन्य मौजूद थे.