सरकार से मिले रुपये का करें सदुपयोग :बीडीओ(फोटो नंबर-14) परिचय- चेक वितरण करते बीडीओ अशोक प्रसाद

दाउदनगर (अनुमंडल) प्रखंड कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर 13 लाभुकों को पारिवारिक लाभ के तहत चेक प्रदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने प्रति लाभुक के बीच 20 हजार रुपये के चेक बांटे. उन्होंने कहा कि सरकार यह रुपये आपकी सुविधा के लिए दे रही है. इसका सदुपयोग करें. विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:02 PM

दाउदनगर (अनुमंडल) प्रखंड कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर 13 लाभुकों को पारिवारिक लाभ के तहत चेक प्रदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने प्रति लाभुक के बीच 20 हजार रुपये के चेक बांटे. उन्होंने कहा कि सरकार यह रुपये आपकी सुविधा के लिए दे रही है. इसका सदुपयोग करें. विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों व योजनाओं का समुचित तरीके से लाभ उठाये. गरीबों के विकास के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस मौके पर उप प्रमुख निर्भय कुमार, बीसीओ संतोष कुमार, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, ममता देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर, करमा के मुखिया जगदीश नारायण सिंह, अंछा मुखिया जुदागीर राम भी मौजूद थे. चेक पाने वालों में करमा पंचायत के धनावां निवासी फुलेवरी कुंवर, जिनोरिया निवासी धानो कुंवर, अंछा पंचायत के ठाकुर बिगहा निवासी पुनम कुंवर व चंद्रावती कुंवर, शहर के वार्ड संख्या चार निवासी आसमा खातून व नूरी खातून, वार्ड संख्या पांच निवासी फुलकेशरी देवी व मुस्तरी खातून, वार्ड संख्या 15 निवासी अख्तरी खातून, नसीमा खातून तथा वार्ड संख्या 16 निवासी जमुनिया देवी प्रमुख रूप से शामिल है.

Next Article

Exit mobile version