सिपाही भर्ती परीक्षा से अनुपस्थित रहे 3058 परीक्षार्थी
जिला मुख्यालय के 20 केंद्रों पर हुई परीक्षा, 8486 परीक्षार्थी हुए शामिल
औरंगाबाद शहर. केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित 20 केंद्रों पर हुई. सभी केंद्रों पर परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. परीक्षा एकल पाली में संपन्न करायी गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी अधिकारी लगातार सक्रिय रहे. परीक्षा देने के लिए समय से काफी पहले से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के 20 केंद्रों पर 11544 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें से 8486 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 3058 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ संतन कुमार सिंह व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया था. विभिन्न केंद्रों का वरीय अधिकारी घूम-घूमकर जायजा लेते रहे. सिपाही भर्ती परीक्षरा के लिए रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह गर्ल्स हाई स्कूल, राजर्षि विद्या मंदिर, टाउन इंटर स्कूल, राजमुनी देवी बीएड एंड डीएलएड कॉलेज, बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, मगध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, संजेवियर हाई स्कूल, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, अंबिका पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, विवेकानंद वीआइपी स्कूल, संत इग्नेशियस स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, अनुग्रह इंटर कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल एमजी रोड, महेश एकेडमी और किशारी सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल में सेंटर बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है