जेवरात लुटने वाले अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से ढ़ाई लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गये. यह घटना तीन फरवरी की दोपहर की है. लेकिन, यह मामला नगर थाना में गुरुवार को दर्ज हुआ है. पीडि़त विश्वमोहन कुमार, निवासी सुभाष नगर, थाना नगर के बयान पर पुलिस […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से ढ़ाई लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गये. यह घटना तीन फरवरी की दोपहर की है. लेकिन, यह मामला नगर थाना में गुरुवार को दर्ज हुआ है. पीडि़त विश्वमोहन कुमार, निवासी सुभाष नगर, थाना नगर के बयान पर पुलिस ने धारा 379 के तहत कांड संख्या 30/15 दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये बयान में विश्वमोहन ने बताया है कि तीन फरवरी को प्रियव्रत पथ स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से ढ़ाई लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर घर जा रहा था. करमा मोड़ के पास जेवरात रखा बैग को वह पास में रख कर ऑटो चालक को पैसा दे रहा था. इसी बीच दो अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.