नवीनगर में जहरीला पदार्थ खाने से दो मासूम की मौत
दोनों बच्चों ने खेल-खेल में खा लिया चूहा मारने वाली जहरीला पदार्थ औरंगाबाद (नगर)नवीनगर थाना क्षेत्र के सुकर बिगहा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से दो मासूम की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की दोपहर में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील यादव के दो वर्षीय पुत्र रंजन कुमार एवं चंद्रदीप यादव के […]
दोनों बच्चों ने खेल-खेल में खा लिया चूहा मारने वाली जहरीला पदार्थ औरंगाबाद (नगर)नवीनगर थाना क्षेत्र के सुकर बिगहा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से दो मासूम की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की दोपहर में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील यादव के दो वर्षीय पुत्र रंजन कुमार एवं चंद्रदीप यादव के डेढ़ वर्षीय पुत्र अनूप कुमार गली में खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों बच्चे गोशाला में पहुंचे, जहां चूहा मारने वाला जहरीला पदार्थ रखा गया था. दोनों बच्चे ने उठा कर खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां के चिकित्सकों ने दोनों मासूमों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में दोनों मासूम की मौत रास्ते में ही हो गयी. बताते चलंे कि चंद्रदीप यादव अंबा थाना क्षेत्र के महसू गांव का रहने वाला था. इसकी पत्नी सुगापति देवी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ मायके सुकर बिगहा गयी हुई थी,जहां बच्चे की मौत हो गयी. इधर पुत्र की मौत हो जानेे के बाद सुगापति देवी रोते-रोते बेहोश हो गयी. सुगापति देवी का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में किया जा रहा है.