profilePicture

लोगों ने दूसरे दिन भी किया कार्य ठप

चौराही बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाने के लिए रास्ता देने को ले अड़े हैं लोग (फोटो नंबर-26, 27)परिचय-धरना पर बैठे लोग नवीनगर (औरंगाबाद) एनपीजीसी परियोजना स्थल में अवस्थित चौराही बाबा मंदिर रास्ता का विवाद पूरी तरह गहरा गया है. दूसरे दिन भी सैकड़ों लोग धरना पर बैठे रहे. उग्र लोगों ने एनपीजीसी के सीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

चौराही बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाने के लिए रास्ता देने को ले अड़े हैं लोग (फोटो नंबर-26, 27)परिचय-धरना पर बैठे लोग नवीनगर (औरंगाबाद) एनपीजीसी परियोजना स्थल में अवस्थित चौराही बाबा मंदिर रास्ता का विवाद पूरी तरह गहरा गया है. दूसरे दिन भी सैकड़ों लोग धरना पर बैठे रहे. उग्र लोगों ने एनपीजीसी के सीइओ डी चक्रवर्ती के नहीं मिलने पर आक्रोशित हो उठे और परियोजना कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों का समर्थन देेते हुए विस्थापित किसान मजदूर संघर्ष समिति भी शामिल हो गयी. सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना पदाधिकारियों की मनमानी के कारण विस्थापित प्रभावित किसान मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमीन से संबंधित समस्या के साथ-साथ रोजगार एवं मजदूरी जैसे समस्याओं पर कोई निदान अब तक नहीं था. अंकोरहा के ग्रामीण चौराही बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने हेतु रास्ता देने को ले अड़े हुए हैं. मामले की जानकारी पाकर बीडीओ प्रभात रंजन परियोजना स्थल पहुंचे तथा ग्रामीण किसानों से वार्ता कर परियोजना पदाधिकारियों से मिले,पर कोई हल नहीं निकल सका. ग्रामीण किसान धरना पर पूर्व की तरह जमे हुए है. बीडीओ प्रभात रंजन को बैरंग वापस लौटना पड़ा. धरना में पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष गोपाल गिरी, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह,देवंश यादव ,जगु प्रजापत, विजय सिंह, दिलीप सिंह समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version