बूढ़ा-बूढ़ी बांध किसानों के लिए बेहतर
कुटंुबा (औरंगाबाद) बूढ़ा-बूढ़ी बांध का निर्माण कराना किसानों के लिये बेहतर पहल है. ये बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता डॉ सुरेश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा कराया जा रहा यह कार्य स्वागतयोग्य है. इससे कर्मा, दुलारे, रामपुर, बरंडा, बनुआ आदि पंचायत के खेतों में पानी पहुंचेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि […]
कुटंुबा (औरंगाबाद) बूढ़ा-बूढ़ी बांध का निर्माण कराना किसानों के लिये बेहतर पहल है. ये बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता डॉ सुरेश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा कराया जा रहा यह कार्य स्वागतयोग्य है. इससे कर्मा, दुलारे, रामपुर, बरंडा, बनुआ आदि पंचायत के खेतों में पानी पहुंचेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि एनजीओ ने इस कार्य को शुरू करा कर सूबे की सरकार को नाकाम साबित कर दिया है. सरकार को किसानों के हित से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने इस कार्य में एनजीओ को भरपूर सहयोग करने की बात कही है.