कबीर अंत्येष्टि योजना के नहीं मिले रुपये

दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये लाभुकों को नहीं मिल रहे हैं. मालूम हो कि गरीब परिवार में किसी का निधन हो जाने के बाद कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. नप सूत्रों के अनुसार वर्ष 2013 में संबंधित वार्ड पार्षद व कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:02 PM

दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये लाभुकों को नहीं मिल रहे हैं. मालूम हो कि गरीब परिवार में किसी का निधन हो जाने के बाद कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. नप सूत्रों के अनुसार वर्ष 2013 में संबंधित वार्ड पार्षद व कर्मचारी का संयुक्त खाता विशेष घटक व सामान्य घटक का अलग-अलग खोला गया था, दोनों खातों में 3900-3900 रुपये भी डाले गये थे. यह रुपये लगभग आठ महीना पहले लाभुकों को देने के बाद समाप्त हो गये. उसके बाद अभी तक इन संयुक्त खातों में सरकारी रुपये नहीं आये हैं. किसी का निधन हो जाने पर बीपीएल परिवार के लोग वार्ड पार्षद या संबंधित वार्ड के कर्मचारी के पास आवेदन तो जमा कर रहे है.लेकिन रुपये नहीं दिये जाते हैं. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद का कहना है कि इस योजना के रुपये प्रखंड कार्यालय में आकर पड़ हुए हैं. बीडीओ से मिल कर रुपये नगर पंचायत को भेजने की मांग की है. क्या कहते हैं बीडीओ रुपये आये हैं. वार्ड वार आवंटित करने की कार्रवाई की जा रही है.अशोक प्रसाद, बीडीओ

Next Article

Exit mobile version