गिरा 50 रन से डिहरा को हराया
(फोटो नंबर-11)परिचय-टूर्नामेंट के मौके पर मौजूद अतिथिदाउदनगर(अनुमंडल)ट्रेनिंग कॉलेज तरार के खेल मैदान में आयोजित सुपर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन का मैच ओबरा प्रखंड के गिरा व डिहरा की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व सचिव सह दाउदनगर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश […]
(फोटो नंबर-11)परिचय-टूर्नामेंट के मौके पर मौजूद अतिथिदाउदनगर(अनुमंडल)ट्रेनिंग कॉलेज तरार के खेल मैदान में आयोजित सुपर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन का मैच ओबरा प्रखंड के गिरा व डिहरा की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व सचिव सह दाउदनगर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से टॉस कर किया. प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है.अध्यक्ष ब्रजेश ने कहा कि आगे भी यह आयोजन कराया जाता रहेगा. दूसरे दिन के मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 107 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी डिहरा की टीम 57 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार गिरा की टीम 50 रनों से विजयी रही. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गिरा के खिलाड़ी लालू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.