ट्रैक्टर से कुचल कर साइकिल सवार जख्मी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नवीनगर थाना के चंद्रगढ़ गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचल कर साइकिल सवार उदय पासवान, निवासी अंकोरहा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार की सुबह की है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया.उदय पासवान अपने ससुर बलराम […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नवीनगर थाना के चंद्रगढ़ गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचल कर साइकिल सवार उदय पासवान, निवासी अंकोरहा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार की सुबह की है.
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया.उदय पासवान अपने ससुर बलराम पासवान के साथ माड़र गांव साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. चंद्रगढ़ गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस घटना में उदय जख्मी हो गया,जबकि बलराम पासवान को हल्की चोट आयी. घटना का अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया.