यूरिश की कालाबाजारी से किसान परेशान
देवकुंड (औरंगाबाद)गोह, देवकुंड व हसपुरा बाजारों में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है, जिसके कारण खाद दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर चांदी काट रहे हैं. किसानों का कहना है कि जहां यूरिया खाद की कीमत 330 रुपये प्रति बोरा है, वहीं दुकानदारों द्वारा प्रति बोरा 500 रुपये लिया जा रहा […]
देवकुंड (औरंगाबाद)गोह, देवकुंड व हसपुरा बाजारों में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है, जिसके कारण खाद दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर चांदी काट रहे हैं. किसानों का कहना है कि जहां यूरिया खाद की कीमत 330 रुपये प्रति बोरा है, वहीं दुकानदारों द्वारा प्रति बोरा 500 रुपये लिया जा रहा है. किसानों ने बताया कि इस महंगाई में एक ओर सिंचाई की समस्या से किसान दबे हुए है. महंगे दामों पर डीजल खरीद कर पटवन करना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर खाद की कालाबाजारी से किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है, अगर प्रशासन कालाबाजारी पर रोक लगाये तो किसानों को राहत मिल सकती है.